Portable AC को लगाने के लिए किसी भी तरह के तोड़फोड़ की जरूरत नहीं होती है. इसे आप घर के किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं.
देश के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिससे राहत पाने के लिए कई AC लगवा लेते हैं. आमतौर पर लोग Split और विंडोज AC का इस्तेमाल करते हैं.
आज आपको Portable AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रूम कूलर की तरह घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं.
Portable AC को लगाने के लिए किसी भी तरह के तोड़फोड़ की जरूरत नहीं होती है. इसे आप घर के किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं.
अगर आप किसी मकान में किराय पर रहते हैं और अक्सर एक एक मकान से दूसरे मकान में बदलना पड़ता है. ऐसे में Portable AC आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
Portable AC को किसी भी कमरे में और कमरे के किसी कौने में रखा जा सकता है. इसमें एक एग्जॉस्ट पाइप लगता है, जो गर्म हवा को बाहर निकालता है.
Portable AC को जब हमने इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें 1.5 Ton (43,990) और 1 Ton (33,090 रुपये ) के ऑप्शन नजर आए. इन्हें ऑफलाइन स्टोर पर भी खोज सकते हैं.
Portable AC को अन्य AC की तरह इस्तेमाल करना आसान है. इसमें ऊपर की तरफ कुछ कंट्रोल्स दिए हैं. इसमें फिल्टर्स आदि को क्लीन करना आसान होता है.
Croma पर Blue Star 1 Ton Portable AC लिस्टेड है. इसको लेकर दावा किया है कि यह 120 स्केवेयर फीट एरिया में कवर कर सकता है.
ऑनलाइन पोर्टेबल AC को जब हमने सर्च किया, तो हमें वहां कोई BEE Rating नजर नहीं आई. यह रेटिंग 3 Star, 4 Star और 5 Star आदि में होती है. जितने ज्यादा स्टार उतनी ज्यादा पावर सेविंग, इसमें 5 स्टार मैक्सिमम है.