iPhones को मिलेगा iOS 18 Update, देखिए पूरी लिस्ट

Apple ने WWDC 2024 में iOS 18 का ऐलान कर दिया है. इस बार iOS में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. यूजर्स को होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन का फीचर मिलेगा.

22 Jun 2024 05:09 PM

StackOverlode

कई नए फीचर्स मिलेंगे

Apple ने WWDC 2024 में iOS 18 का ऐलान कर दिया है. इस बार iOS में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. यूजर्स को होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन का फीचर मिलेगा.

ऐप्स को कर सकेंगे मूव

यूजर्स किसी भी आइकॉन को किसी जगह पर मूव कर सकते हैं. इसके अलावा डार्क मोड आइकॉन और थीम्स जैसे कई फीचर्स जोड़े गए हैं.

ऐपल इंटेलिजेंस मिलेगी

इसके साथ ही Apple Intelligence को जोड़ा गया है, जिसे आने वाले दिनों में लोग यूज कर पाएंगे. कंपनी ने कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी जोड़ा है.

कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे

अब तक यूजर्स को iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलता था. हालांकि, ये सभी फीचर्स हर iPhone यूजर्स को नहीं मिलेंगे.

किन फोन्स को मिलेगा iOS 18?

iPhone 15 सीरीज के सभी फोन्स में कंपनी इन फीचर्स को जोड़ेगी. यानी iOS 18 का अपडेट iPhone 15 सीरीज को मिलेगा.

इन्हें मिलेगा iOS 18 का अपडेट

इसके अलावा iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 सीरीज और iPhone 11 सीरीज के सभी फोन्स को iOS 18 का अपडेट मिलेगा.

लिस्ट में ये भी हैं शामिल

साथ ही iOS 18 का अपडेट iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR और iPhone SE ( 2 Gen और इसके बाद के मॉडल्स) को मिलेगा.

कब मिलेगा अपडेट?

iOS 18 Developers Beta अब उपलब्ध है. हालांकि पब्लिक बीटा वर्जन जुलाई में उपलब्ध होगा, जिसे तमाम यूजर्स एक्सेस कर पाएंगे.

इस बात का रखें ध्यान

अगर आपके iPhone का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है, तो आपको iOS 18 का अपडेट नहीं मिलेगा. आप इन फीचर्स को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

Thanks For Reading!

Next: Generations of Computer 1st to 5th

Read Next