हम इस पोस्ट में जानेंगे की अपनी पोस्ट को ओर ब्लॉग को सर्च इंजिन के फर्स्ट पेज में कैसे लाये जिसके लिए हम निम्नलिखित स्टेप फॉलो करे |
- Google Algorithm Page Ranking Factors
- Write a Post on a Topic
- High Quality Back links
- Blog Page Is Mobile Friendly
- Add to Org Schema Markup
- Use Heading Tags
- Use Meta Tags and Meta Details
- Add Keyword in URL
- Add Alt Attribute on Post in Image
गूगल के तरफ से पेज रैंकिंग से संबंधित लगातार कई अपडेट आए और आते रहेंगे आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को इन्हीं अपडेट के हिसाब से ढालना है तभी आप अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को गूगल खोज के फर्स्ट पेज एवं टॉप में ला पाएंगे।
किसी भी सर्च इंजन के पहले पेज में करीब 10 रिजल्ट होते हैं लेकिन इन 10 में भी हमें अपने पेजेस को टॉप में लाना होता है क्योंकि अगर आपका पेज दसवें नंबर पर रैंक कर रहा है तो भी आपको कुछ खास फायदा नहीं होता है, पहले दूसरे या फिर तीसरे नंबर पर ही हमें ट्रैफिक का लाभ मिल पाता है।
Google Algorithm Page Ranking Factors
Factors | AVG |
---|---|
लगातार पोस्ट डालना | 25% |
Title में कीवर्ड का होना | 22% |
High Quality Back links | 16% |
एक विषय पर पोस्ट लिखना | 12% |
आंतरिक लिंक (internal link) | 6% |
Visitors पेज पर कितना देर रुक रहे हैं | 5% |
Mobile Friendly Page | 4% |
Page Speed | 4.5% |
Site Security And SSL Certificate | 2% |
URL में मेन कीवर्ड का होना | 1.5% |
Meta Description and Title | 2% |
Canonical Tags | 5% |
इसके अलावा भी और काई फ़ैक्टर होते हैं लेकिन वो इतना जरूरी नहीं होते हैं जितना जरूरी ऊपर बताए गए टेबल में फैक्टर्स को ध्यान में रखकर वेबसाइट का निर्माण करना एवं पोस्ट लिखना होता है।
लगातार पोस्ट डालना (post frequency)
अगर आप अपने साइट पर लगातार पोस्ट डाल रहे हैं तो गूगल के नए अपडेट के अनुसार पेज रैंकिंग फ़ैक्टर में आपको 26% का फायदा मिलेगा। आप अपने साइट पर पोस्ट डालने का एक नियम बना ले रोज, दूसरे दिन, तीसरे दिन, या चौथे दिन और उस दिन को भी एक ही टाइम फिक्स कर लें और उसी टाइम पर पोस्ट पब्लिश करते रहें इससे आपके पेज को गूगल के Crawler तेजी से Crawle करते हैं और Page Index करके सेव कर लेते हैं।
लगातार पोस्ट पब्लिश करने के रेस में पोस्ट की क्वालिटी डाउन नहीं होनी चाहिए क्योंकि गूगल भी यही चाहता है कि उसके सर्च इंजन में जो भी पेज टॉप में रैंक करें उस पोस्ट की क्वालिटी उत्तम और महतपूर्ण हो जिसे यूजर ज्यादा Search करने के लिए घूमना नहि पड़े |
High Quality Back links
हाई क्वालिटी बैकलिंक्स के लिए गेस्ट पोस्टिंग सबसे उत्तम तरीका होता है। Back link के साथ-साथ आपके पोस्ट की क्वालिटी भी उत्तम होनी चाहिए ताकि जो भी विजिटर आपके उस पेज पर आए वो उस पोस्ट पर अच्छा प्रतिक्रिया देवें और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेरर करे तभी बैकलिंक्स का भी फायदा होता है। जितने बड़े प्लेट फॉर्म में हम अपनी ब्लॉग को शेरे करते है
जैसे
- Quora
- YouTube
Blog Page Is Mobile Friendly
ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली होना इस बात को गूगल ने शुरुआती से ही वरीयता दिया है। कुछ साल पहले बहुत से थीम ऐसे होते थे जो आपके ब्लॉग को मोबाइल में सही तरीके से ओपन नहीं कर पाते थे लेकिन अब तो लगभग सभी थीम मोबाइल फ्रेंडली आ रहे हैं। अगर आपका ब्लॉग किसी भी तरह के मोबाइल डिवाइस में ओपन करने पर उसमें फिट बैठ जाता है तो फिर आपका Blog Mobile Friendly है और पेज रैंकिंग में आपको 4 परसेंट मिलेगा।
Page Speed
हमें अपना ब्लॉग या वेबसाइट का लोड स्पीड ज्यादा से ज्यादा तेज रखना चाहिए जिससे हमारे पेजेस तेज गति से लोड हो। अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट का लोडिंग स्पीड स्लो है तो इसे फास्ट करने के लिए आप को कुछ नियमों को फॉलो करके अपने साइट का स्पीड को फास्ट करें।
- छवि का आकार काम करे
- सामग्री वितरण समय कम करें (DO NOT USE CDN)
- अपने CSS एंड JS फाइल को Minify करके सर्वर पे अपलोड करे
- Remove extra White space
Site Security And SSL certificate
अगर आपके साइट की सिक्योरिटी मजबूत है और आपका ब्लॉग https के साथ ओपन होता है तो आपको पेज रैंकिंग के लिए दो पर्सेंट का बढत मिलेगा।
Schema Markup
हमें अपना साइड के लिए Schema Data बनाकर जरूर डालना चाहिए इससे गूगल को आपके साइट पर डाले गए सामग्री को पहचानने में आसानी होती है और पेज रैंकिंग में भी ये एक फैक्टर होता है। जो गूगल को सर्च क्रॉलिंग मी मदद करता है
Meta Tags
सर्च इंजन में रंग कर रहे आपके पोस्ट का टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन दिखता है इसलिए मेटा डिस्क्रिप्शन को आकर्षक लिखे एवं उसमें आपका मेन कीवर्ड होना चाहिए
बैकलिंक जनरेट करने का तारिका (How To Generate Back links)
- अपने blog से relented दुसरे blog पे कमेंट करना. Back link जितने ज्यादा होंगे search में आपकी साईट उतनी उपर रहेगी.
- अपनी site की widget me top पोस्ट के link add करे.
- Post ke link का on page seo करे.
- अपने blog से related दुसरे blog पर guest posting kare.
- पोस्ट लिखने के बाद पोस्ट के यूआरएल को search engine में index करे.
- ज्यादा से ज्यादा Do follow back link generate करने की कोशिश करे.
- अपने blog से related एक blog blogger में बनाये और अपने पोस्ट वहां सबमिट करे.
Page Optimisation
मान लिया आपने एक topic चुना जिसका title है Google Algorithm Page Ranking Factors अब इस टाइटल पर हम अपना ब्लॉग लिखते है तो हमें सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के आलावा हमें कुछ बेसिक बातोँ का धयान रखना होगा जैसे कि
- H1 से लेकर H6 तक की हैडिंग टैग का प्रयोग करना.
- Topic के keyword को body text में प्रयोग करना.
- keyword को body text में bold letter में लिखना.
- topic का keyword meta description and keywords जरूर होना चाहिए.
- पोस्ट में डाली हुई इमेज में alt एट्रिब्यूट का प्रयोग ठीक वैसा करना जैसा आपने keyword select किया हो.
- आपकी साईट की age भी बहुत हद तक मायने रखती है.
- ब्रोकन लिनक्स से बचे.