Indian 10+ CEO in IT Companies

दुनिया में भारतीयों का दबदबा बढ़ रहा है. इसका उदाहरण है दिग्गज कंपनियों की कमान भारतीय मूल के CEO थामे हुए हैं.

11 Dec 2023 07:32 PM

StackOverlode

Sundar Pichai – CEO of Google and Alphabet

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी Alphabet के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) हैं.

Satya Nadella – CEO of Microsoft

दूसरा नाम आता है माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का इसकी कमान सत्या नाडेला (Satya Nadella) के हाथ है.

Neal Mohan - CEO of YouTube

यूट्यूब के सीईओ (YouTube CEO) भी भारतीय मूल के हैं और इनका नाम नील मोहन (Neal Mohan) है.

Shantanu Narayen - CEO of Adobe Inc.

भारतवंशी शांतनु नारायण (Shantanu Narayen) साल 2007 से ही एडोब (Adobe) का सीईओ पद संभाल रहे हैं.

Ajay Banga - World Bank

इसके बाद नाम आता है अजय बांगा (Ajay Banga) का, जो कि वर्ल्ड बैंक (World Bank) के 14वें अध्यक्ष हैं.

Arvind Krishna – CEO of IBM

टेक दिग्गज आईबीएम (IBM) के सीईओ और चेयरमैन अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna) हैं और 2020 से जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

Vivek Sankaran - CEO of Albertsons

दिग्गज अमेरिकन कंपनी अल्बर्टसंस (Albertsons) की बागडोर भी भारतीय विवेक शंकरन (Vivek Sankaran) के हाथ में है.

Laxman Narasimhan - CEO of Starbucks

स्टारबक्स (Starbucks) के नाम से तो लगभग सभी परिचित हैं, इस कॉफी चेन की कमान इसी साल भारतीय मूल के लक्ष्मन नरसिम्हन (Laxman Narasimhan) के हाथ आई है.

Vimal Kapur - CEO of Honeywell

अमेरिकी कंपनी हनीवेल (Honeywell) के सीईओ विमल कपूर (Vimal Kapur) है, जो 1 जून 2023 को इस पद पर पदस्थ हुए हैं.

Vasant Narasimhan- CEO of Novartis International

दुनिया की सबसे बड़ी फॉर्मास्यिुटिकल कंपनी Novartis में भी भारतीय के आदेश चल रहे हैं, इसकी कमान Vasant Narasimhan के हाथ है.

Thanks For Reading!

Next: Meditation can change your life​

Read Next