Search

Off-Page SEO क्या है (What is Off-Page SEO) ? इसे कैसे करते है ? ( How do you do it ? )

  • Share this:
post-title

Digital Marketing के अंतर्गत आने वाला सब्जेक्ट SEO में आज हम Off-page SEO (Off Site SEO) के बारे में बात करेंगे | 

मैंने देखा है कि लोग Off-Page SEO के बारे में इतना जटिलता से बताते है कि बहुत लोगो को इसके बारे में समझ ही नही आता है| लेकिन आज मैं  इसके बारे में बहुत ही सरल तरीके से आपको को इसके बारे में समझाऊंगा जिससे आपको अच्छे से समझ आ सके | और जिससे आप किसी भी वेबसाइट को रैंक करा सकते है|

SEO के प्रकार (Type Of SEO)

  • On-Page SEO (Search engine optimization)
  • Off-Page SEO (Search engine optimization)

Off-Page SEO क्या है ? (What is Off-Page SEO ?)

Off-Page SEO किसी भी वेबसाइट पर SEO करने के लिए इसके दो Elements को फॉलो करना पड़ता है पहला है On-Page SEO और दूसरा है Off-Page SEO. On-Page SEO में हमें वेबसाइट के कोडिंग के अन्दर काम करना पड़ता है| एकदम इसी के विपरीत Off-Page SEO में वेबसाइट के बाहर काम कर उस वेबसाइट को रैंक कराते है| Off-Page SEO को Off Site SEO के नाम से भी जाना जाता  है |

हम एक वास्तविक जीवन का उदाहरण देकर बताते है मान लीजिये आपने कोई नया वेबसाइट बना लिया है | यह वेबसाइट उसी तरह है जैसे किसी बच्चे का जन्म हुआ है | अब उस बच्चे को आपके अलावा कौन जनता है ? सबको जानने के लिए आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व अन्य लोगो को उसके बारे में बतायेंगे तभी ना वो उस बच्चे के बारे में जानेंगे | इसीतरह वेबसाइट को भी दुसरो को बताना पड़ता है और उसी को हम ऑफ पेज SEO कहते है |

Off-Page SEO कैसे करते है ? (How to Do Off-Page SEO)

अगर आपने अपने वेबसाइट का On-Page SEO कर लिया है तो अब आपका वेबसाइट Off-Page SEO के लिए तैयार है| 
यहाँ मैं आपको कुछ पॉइंट बताऊंगा जिसे आपको अपने वेबसाइट के साथ करना है

  • Social Networking Sites
  • Blogging
  • Blog Marketing
  • Search Engine Submission
  • Directory Submission
  • Social Bookmarking
  • Link Baiting
  • Photo Sharing
  • Business Reviews
  • Article Submission

Social Networking 

Social Networking बहुत ही ज्यादा बड़ी चीज़ हैं इन दिनों. social media sites से जुड़ना वो पहला fundamental step होता है जिसके द्वारा आप advertise करना, market वृद्धि करने की शुरुवात करते है और आपकी वेबसाइट में ट्राफिक उत्पन्न करने का आसान तरीका की हैं 

इसके लिए आपको पहले इन popular social networking sites, जैसे की ; 

  1. Facebook
  2. LinkedIn
  3. Twitter
  4. Quora

इत्यादि में अपना खाता (Account) बनाना होगा और फिर आपको अपने प्रोफ़ाइल में मूल विवरण भरना होगा जो आपको ट्राफिक को बढ़ाने में मदद करेगा, साथ ही आप अपने दोस्तों, partners, readers, viewers के साथ मेलजोल कर सकते हैं. वहीँ अपने वेबसाइट की promotion भी कर सकते हैं.

Blogging

Blogging एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन वेबसाइट को बढ़ावा देना करने के लिए. अपने वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिखने से ये उपयोगकर्ता को अपनी और आकर्षित करता है जिससे वो लगातार नवीनतम लेख पढ़ते हैं. साथ ही ये search engines को आपके वेबसाइट में crawl करने के लिए बाध्य करता है क्यूंकि उन्हें भी आपके सभी ब्लॉग entries को update करना होता है, जिससे अंत में ये आपको मदद करती है आपके ब्लॉग को ऊंची रैंक करने के लिए.आपको अद्वितीय सामग्री प्रकाशित (unique content post) करना होगा 

Search Engine Submission

वैसे तो Search engines आपके वेबसाइट को धीरे धीरे खोज ही लेंगे लेकिन ऐसा करने में कुछ समय लगता है. इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आपको अपने website को popular search engines जैसे की Google, Yahoo, Bing, इत्यादि में submit करना होगा.

Directory Submission

ऐसे बहुत से लोग होंगे जो की इस directory submission पर अब विस्वास नहीं करते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि इससे ये आपको ऊंची रैंक प्राप्त करने में मदद करता है.ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है की आप कितने effectively इन directories का चुनाव कर रहे हैं और कितने efficiently आप सही वर्ग का चुनाव कर उनमें submit कर रहे हैं.आप चाहें तो सामान्य निर्देशिका में submit कर सकते हैं, लेकिन अधिकतम प्रभाव के लिए, ये बात जान लें की इसका असर होने में थोडा समय जरुर लगता है लेकिन निस्चित कार्य करता है.

Social Bookmarking

Social Bookmarking एक बहुत ही कारगर उपाय है वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए. इसके लिए आपको अपने latest blog posts और पृष्ठों को submit करना होगा बहुत popular bookmarking वेबसाइट, जैसे की Google,StumbleUpon, Digg, Delicious, Reddit, Quora इत्यादी में. Search engines अक्सर इस प्रकार के वेबसाइट को ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इन वेबसाइट के content बहुत ही अक्सर अद्यतन होते रहते हैं.आपको ये करते वक़्त काफी सावधानी बरतनी होगी और Hash tags को properly handle करना होगा जिससे की आपके content सही audience के पास पहुँच सके.

Link Baiting

Link baiting एक दूसरा तरीका है वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए. अगर आपने बहुत ही popular और unique post create किया है, तब जरुर से लोग उन्हें अपने content के साथ link करना चाहेंगे. इससे आपकी वेबसाइट की popularity भी काफी बढ़ेगी.

Photo Sharing

अगर आपने अपने ब्लॉग में images का इस्तमाल किया हुआ है तब आप उन्हें बड़े photo sharing websites जैसे की Flickr, Picasa, Photo Bucket में इस्तमाल कर सकते हैं.इससे ज्यादा लोग उसे देख पाएंगे और उसके निचे comment लिख सकेंगे, साथ में उसे follow कर आपके वेबसाइट तक भी पहुँच सकते हैं.

Business Reviews

आप समीक्षा (reviews) लिख सकते हैं दुसरे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए और बदले में उन्हें भी आपके ब्लॉग के लिए कोई review लिखने के लिए बोल सकते हैं.

Article Submission

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए खुद ही articles लिखते हैं तब आप उन्हें popular article directory sites जैसे की; Ezine, Go Articles, Now Public, इत्यादि में publish कर सकते हैं. इससे आपके वेबसाइट पर धीरे धीरे traffic का आना चालु हो जायेगा, साथ में दुसरे लोग से भी आपको back links मिलने के ज्यादा संभावनाएं हैं.

Tags: