Search

how to set cron job in cpanel for codeigniter latest version Hindi Tutorials

  • Share this:
post-title

Codeigniter के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है | इस टुटोरिअल में हम स्टेप बय स्टेप जानेंगे की Cpanel में cron job कैसे सेट करते है | Codeigniter 3.1.11 की सीरीज हम स्टेप बय स्टेप नीचे कोड करना स्टार्ट करते है |

Step :- 1 सबसे पहले हमे एक New Codeigniter 3.1.11 download करके उसका सेटअप करना है

अपने लोकल सर्वर & ब्राउज़र में उसके बाद हमें रन कर लेना है रन करने के बाद चेक करते है की हमारा प्रोजेक्ट आसानी से चल गया है

Step :- 2 जैसे की हम देख सकते है की हमारा प्रोजेक्ट का होम पेज सफलतापूर्वक चल गया चल है उसके बाद अब हमे Route सेट करना होगा |

Step :- 3 इस route के अनुसार अब हमारा URL कुछ इस प्रकार का बनेगा जिसे हम पहले अपने लोकल सर्वर & ब्राउज़र में टेस्ट करेंगे

Step :- 4 cronjob नाम से हमें एक कंट्रोलर बनान हा जिसमे एम् मेथड क्रिएट करना है  sendnotification नाम से हम इस नाम का मेथड क्रिएट कर रहे है आप कोई भी नाम मेथड का ले सकते है |
इस मेथड के तहत हम ईमेल सेंड करेंगे ताकि हम चेक कर सके या पता लगा सके कि हमरी Cron जॉब सही चल रही है या नहीं हमे sendnotification मेथड में ईमेल सेंड करने का पूरा फंक्शन कॉल करवा लेना अथवा में ईमेल सेंड करने का पूरा कोड करलेना है

इस URL http://127.1.1.1/cron-job-project/send-notification को हिट करके हम चेक करलेनेगे की हमारे द्वारा किया गया कोड लोकल सर्वर & ब्राउज़र सफलतापूर्वक चल रहा है या नहीं हमारे द्वारा किया गया कोड सफ्ता पूरबक चल गया है

Step :- 5 अब हम अपने प्रोजेक्ट को किसी भी होस्टिंग मे रख के लाइव करदनेगे उसके बाद लाइव वाला URL हमे कॉपी करके रख लेना है जिसका उपयोग हम CMD में करेंगे

 

Step :- 6 अब हमे cpanel लोगिन करना है cpanel लॉगिन करने के बाद टॉप में सर्च बार में cron job टाइप करना है टाइप करने के बाद सर्च बार के नीचे सर्च रिजल्ट में हमे cron job का आइकॉन दीखे ग हमे उस  आइकॉन में  क्लिक करके cron job पेज ओपन कर लेना है इस पेज में हमे कुछ इस टाइप के ऑप्शन मिल जायेंगे देखने को जिसमे हमे कॉमन सेटिंग का फॉर्म स्टेप बय स्टेप भरना है

Step :- 7 सबसे पहला ऑप्शन हमें 10 कॉमन सेटिंग टाइम लिस्ट देखने को मिलती है जिसमे से हमे अभी टेस्टिंग के लिए Once Per Minute(* * * * *) वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है जैसे ही हम कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करते है कॉमन सेटिंग फॉर्म अपने आप भर जाएगा इसे हम मनुआल भी भर सकते है 

मिनट - यह ड्रॉप-डाउन मेनू आपको क्रोन जॉब चलाने के बीच मिनटों की संख्या का चयन करने की अनुमति देता है, या प्रत्येक घंटे वह मिनट जिस पर आप क्रोन जॉब चलाना चाहते हैं।
घंटा - यह ड्रॉप-डाउन मेनू आपको क्रॉन जॉब चलाने के बीच घंटों की संख्या या प्रत्येक दिन उस घंटे का चयन करने की अनुमति देता है जिस पर आप क्रोन जॉब चलाना चाहते हैं।
दिन - यह ड्रॉप-डाउन मेनू आपको क्रॉन जॉब चलाने के बीच के दिनों की संख्या या महीने के उस दिन का चयन करने की अनुमति देता है जिस दिन आप क्रोन जॉब चलाना चाहते हैं।
महीना - यह ड्रॉप-डाउन मेनू आपको क्रोन नौकरी चलाने के बीच महीनों की संख्या, या उस वर्ष के महीने का चयन करने की अनुमति देता है जिसमें आप क्रोन नौकरी चलाना चाहते हैं।
सप्ताहांत - यह ड्रॉप-डाउन मेनू आपको उस सप्ताह के दिन (दिन) का चयन करने की अनुमति देता है जिस पर आप क्रोन नौकरी चलाना चाहते हैं।

कमांड वाले इनपुट में हमे cmd टाइप करना है 

 

परिवर्तनों को सहेजने के लिए Add New Cron Job बटन पर क्लिक करें।

 

Note:- यदि आपके कोई और प्रश्न हैं, तो कृपया हमारे 24/7 Stackoverlode सपोर्ट टीम से संपर्क करने में संकोच न करें।

Tags: